SAD SHAYARI FOR GIRL IN HINDI : सैड शायरी गर्ल्स
मिल जायेगा हमें भी कोई टूट के चाहने वाला,. अब शहर का शहर तो बेवफा नहीं हो सकता..!!
हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको, पर तुमने तो इतना भी ना पूछा की खामोश क्यूँ हो..!!
क्या ज़रूरत थी दूर जाने की, पास रहकर भी तो तड़पा सकते थे.
तेरे वादे का तू जाने मेरा तो वही इरादा है, जिस दिन सांस छूटेगी, उसी दिन आस टूटेगी!
अक्सर वही लोग हम पर वार करते हैं, जिनपर हम हद से ज्यादा ऐतबार करते हैं.
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की, हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे.
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता है समझा लेना वह जख्म किसी अपने ने दिए है..
हमने सोचा था के बताएंगे सब दुख दर्द तुमको, पर तुमने तो इतना भी नहीं पूछा की खामोश क्यों हो…!
कुछ लोगों की सोच को देखकर पूछने का मन होता है, की भाड़ में आप खुद चले जाओगे या छोड़ के आऊँ..
अगर मेरे चले जाने से तू खुश है तो तुझे तेरी खुशी मुबारक…
SAD SHAYARI IN HINDI
ऐ जीन्दगी जा ढुंड॒ कोई खो गया है मुझ से. अगर वो ना मिला तो सुन तेरी भी जरुरत नही मुझे..
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह, वरना हमारे वादे भी कभी, जंजीर हुआ करते थे.
मोहब्बत है या नशा था जो भी था कमाल का था,
रूह तक उतारते उतारते जिस्म को खोखला कर गया।
एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया, जितना खाया था नमक मेरा, मेरे जख्मों पर लगा दिया..!!
मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की, मैंने भी लुटाया है मोहब्बत मैं सकूँ अपना।
यह मत पूछो तुम बिन हम क्या-क्या खोते रहे तुम्हारी यादों में हम रोज़ कितने रोते रहे न दिन गुजरे है न रातें बस कुछ बेचैन से हम होते रहे…!!!
ये दिल अब किसी का ऐतबार नहीं करता, करता है नफ़रतें मगर प्यार नहीं करता.
वो इंसान भी दूर हो गया जो कहा करता था, तुमसे दूर होकर तो मर जाऊंगा….!
मुद्दतों बाद भी नहीं मिलते हम जैसे नायाब लोग, तेरे हाथ क्या लग गए तुमने तो हमे आम समझ लिया।
एक बात बोलूं अगर जिंदगी प्यारी है तो ज़िन्दगी में कभी मोहब्बत मत करना ।
नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार -ए- इश्क में, किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता..!!
तड़प क्या होती है उस इंसान से पूछो, जिसके पास सब है मगर वही नही है जिससे उसने प्यार किया…!
इंतजार उसका जिस को अहसास तक नहीं, एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे.
ALONE SAD SHAYARI
इन्हे अपना भी नहीं सकता मागत इतना क्या कम है, कुछ मुद्दतें हसीं खवाबो मैं खो कर जी लिया हमने।
होले होले कोई याद आया करता है कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करती हु जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है…!!!
“ज़िंदगी” नहीं “रूलाती” है रुलाते तो वह, “लोग” हैं जिन्हें हम अपनी … ज़िन्दगी “समझ” बैठते हैं ..!!
इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने, धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है..!!
कई बार हम बोहोत गहरे रिश्ते, हम बेहद हल्के लोगो के साथ बांध लेते है…!
अपना बनाकर फिर कुछ दिन में बेगाना बना दिया, भर गया दिल हमसे तो मजबूरी का बहाना बना दिया।
सनम बेवफा है या ये वक्त बेवफा है शिकवा करू भी तो किससे करू कमबख्त ज़िन्दगी भी तो वेबफा है…!!!
अश्क बह जाए तो दिल आप संभल जाता है, काश खुदा हर सक्स को रोने की सहूलत देता…!
दुनिया में मैं अपनी कमी छोड़ जाऊंगी राहों पर इंतजार की लकीर छोड़ जाऊंगी याद रखना एक दिन मुझे ढूढ़ते फिरोगे आँखों में आपके मैं नमी छोड़ जाऊंगी…!!!
खफा रहने का शौक भी पूरा कर लो तुम, लगता है तुम्हे हम ज़िंदा अच्छे नहीं लगते.
Love Sad SHAYARI
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते, पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ। दिल से खेलना तो हमे भी आता है, लेकिन जिस खैल मे खिलौना टुट जाए वो खेल हमे पसंद नही..!!
कभी तो होगी उन्हे कद्र मेरी मोहब्बत की, अभी तो बोहोत हैं उनके पास दिल लगाने वाले…!
भरोसा करके बिकते रहे हम, वरना कीमत लगाकर खरीदना किसी के बस में नहीं रहा…!
ना कोई हमें समझ सका, और ना हम किसी को समझा सके…!
आज आख़िरी मुलाकात है तो हंस कर प्यार से देख ले मुझे, अगली बार तुम हमें कफन में देखोगे और मुस्कुरा ना पाओगे।
नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी, माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं..!!
युं तो गलत नही होते अंदाज चहेरों के लेकिन लोग, वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है..!!
खुशी मिले तो बांट लेंगे हम गम के अंधेरों को बटोर लेंगे हम तुम न करना अपनी आंखों को नम तेरे बदले रो लेंगे हम…!!!
ये दिल अब किसी का ऐतबार नहीं करता, करता है नफ़रतें मगर प्यार नहीं करता.
Sad Shayari 😭 life girl
ज़िन्दगी ने कितना मजबूर कर दिया लोग मांगते है ज़िन्दगी और हमें मौत से भी दूर कर दिया…!!!
इश्क़ की नासमझी में हम अपना सबकुछ गवां बैठे, उन्हें खिलौने की जरूरत थी और हम अपना दिल थमा बैठे।
इरादों में अभी भी क्यों इतनी जान बाकी है तेरे किये वादों का इम्तिहान अभी बाकी है अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारा बेरुखी अभी दिल के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी है…!!!
खफा रहने का शौक भी पूरा कर लो तुम, लगता है तुम्हे हम ज़िंदा अच्छे नहीं लगते.
रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता, रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है…!
एक वो हैं कि जिन्हें उनकी ख़ुशी ले डूबी, एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उबरने न दिया।🙂🥀
क्यों इतना सितम किया हम पर अपने दिल से न जोड़ते तुम गम नही था मुझे किसी बात का पर तुमने अपनी नफ़रत से भी दूर कर दिया…!!!
लहरें हजार है किनारा कर दे जिंदगी, या तो डुबो दे मुझको या पार कर जिंदगी…!
आख़िर तुम भी आइने की तरह ही निकले, जो भी सामने आया तुम उसी के हो गए।
Sad Shayari Love
काश वो समझते इस दिल की तड़प को तो हमें यूँ रुसवा ना किया जाता बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें एक बार बस हमें समझ लिया होता…!!!
मरने को मर भी जाऊँ कोई मसला नहीं, लेकिन ये तय तो हो कि अभी जी रही हूँ मैं !!
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
वफ़ा सबको मिली दुनिया में हमारे सिवा, हमें जब भी प्यार हुआ बेकदरों से हुआ.
आप हर रोज कहते हो मुझसे थोड़ी देर में बात करेंगे थोड़ी देर में हमारी आँख ही न खुली तो आप क्या करेंगे ।
तुम दोस्ती को मोहब्बत में बदलना चाहते थे, देखा इस मोहब्बत ने हमें दूर कर दिया.
वक्त ही तो है ये भी निकल ही जायेगा, पर उन लोगों के चेहरे हमेशा याद रहेगा जिन्होंने वक्त के साथ अपना असली रंग दिखाया था.!
एक अजीब सा मंजर नज़र आता हैं हर एक आँसूं समंदर नज़र आता हैं कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता हैं.
हर रात गुजर रही है रूठने और मनाने में कहीं साँसें थम ना जाए मेरी… हमारे प्यार को बचाने में……..
Sad Shayari 😭 life 2 line
अनजान से रास्तों पर अकेली जा रही हूं तेरी मोहब्बत में पागल होकर दर-दर की ठोकरें खा रही हूं.
मुद्दत से जिन की आस थी वो मिले भी तो कुछ यूँ मिले, हम नजर उठा कर तड़प उठे वो नजर झुका कर गुजर गए
मे अगर गुस्से में bye बोल दूँ तो आगे से भी bye आ जाता हे ये नहीं की चलो मना लू इस मासूम सी जान को.!
“हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का ! बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम !! 🙂💔🥀
कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना, क्योंकि जब छोड़ कर जाता है तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती..!!
नहीं डर लगता मुझे अब गैरों से, क्यों की मिला है दर्द मुझे अपनों से.
“ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं ! लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !”‘🥀💯
हम जिसकी जितनी फ़िक्र करते है अक्सर वही लोग हमे नही समझते..!
अब हम नही चाहते की कोई हमे चाहे।💔
हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है, जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते..!!
Sad Shayari 😭 life
झूठ बोलकर अच्छा बनने से अच्छा है सच बोलकर बुरा बन जाओ.!
चांदी की बालियों के बेटी ब्याह दी, बाप मजदूर था सोने की खान में…!
रिश्ते का अंत तब होता है जब एक का हद से ज्यादा प्यार और परवाह दूसरे को बोझ लगने लगता है !
बहुत जरूरी हो गए हैं पैसे कामना क्यूँ कि आज कल दिल नहीं औकात देखता है जमाना.!
आज भी एक सवाल छिपा है दिल के किसी कोने में, क्या कमी रह गई थी तेरा होने में ..??? 😔😔😔💔
जिंदगी तो कट ही जाती है, बस यही एक जिंदगी भर, गम रहेगा की हम उसे ना पा सके.
बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहूँ मैं मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा हैं..🙂🥀
क्लास में लास्ट बेंच पर बैठ कर सबको हंसाने वाले लड़का आज आज खुद दुखी हैं..!
इतनी जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम कोई अपना बना कर तोड़ गया..
`
वो बोलते रहे हम सुनते रहे, जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे..!!
है कोई वकील इस जहान में, जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको
Sad Shayari
तुम दोस्ती को मोहब्बत में बदलना चाहते थे, देखा इस मोहब्बत ने हमें दूर कर दिया.
कितनी अजीब होती है ना इंसान की फितरत, निशानियों को महफूज रखकर इंसान को को देता है…!
बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहूँ मैं मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा हैं..🙂🥀
पीठ हमेशा मजबूत रखना मेरे दोस्त, क्योंकि शाबाशी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते है..
जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे, दिल की उम्मीदों का हौंसला तो देखो.
दिल की दहलीज़़ों में है बसा हुआ दर्द, बिना तेरे हर पल है बेहद कठिन।
तेरे बिना है ये जहाँ बेहद सुना, दिल की धड़कन रुक जाती है जब तू नहीं होती साथ।
रातें हैं सुनसान, दिल में है ये दर्द, ख्वाबों के बिखरे रह गए, तेरे बिना हमें रात बर्बाद।
इंसान चाहे जितना भी खुद को व्यस्त रख ले जिससे उसने प्यार किया है उसकी यादों से नहीं बच सकता.!
ज़िन्दगी कुछ जख्म ऐसे भी देती हैं जिनकी शिकायत हम अपने आप से भी नहीं कर पाते.!
0 Comments