दिल को तिरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता
दीवारें छोटी होती थीं लेकिन पर्दा होता था
तालों की ईजाद से पहले सिर्फ़ भरोसा होता था
कभी भी किसी का प्यार
और भरोसा मत खोना
क्योकि प्यार हर किसी से नहीं होता
और भरोसा हर किसी पे नहीं होता
जब सब तोल रहे थे मुझे ना उम्मीदी के तराज़ू में,
एक वही तो था जिसने भरोसा जताया मुझ में।
एक बार फिर इश्क करेंगे
अभी सिर्फ भरोसा उठा है अर्थी नहीं
सब पर भरोसा है, पर कुछ नहीं हासिल है,
जिस तरफ पीठ करो, वहीं खड़ा कातिल है।
दिल को तिरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता
कैसे करूं भरोसा गैरो के प्यार पर
यहां अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर
Trust bharosa quotes in hindi
समुंदर की लहरों पर भरोसा कर बैठे,
कल वो डुबा कर हमें किनारा कर बैठे।
दिल हमारा तोड़ दिया कोई बात नई
गलती तुम्हारी नहीं हमारी हे
क्योकि हमने आप पर भरोसा किया था
आपने हम पर नहीं
भरोसे के बाज़ार में जिंदगी बेची थी मैंने,
तब जा के कहीं पाया हैं ये लेहजा मैंने।
वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीक़े से
मैं एतिबार न करता तो और क्या करता
बहुत क़रीब रही है ये ज़िंदगी हम से
बहुत अज़ीज़ सही ए'तिबार कुछ भी नहीं
मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो दोस्तों
कुछ नहीं हुवा है बस भरोसा कर के धोखा खाया है
हिम्मत, ताकत, प्यार, भरोसा जो है सब इनसे ही है
कुछ नम्बर हैं जिन पर मैंने अक्सर फोन लगाया है
झड़ गए पत्ते उम्मीदों के सारे,
मग़र जड़ भरोसे की मजबूत बहुत है।
प्यार और भरोसा दो ऐसे पंछी हैं,
अगर इनमें से एक उड़ जाए तो,
दूसरा अपने आप उड़ जाता है।
झूठ बोलकर भरोसा तोड़ने से बेहतर है
सच बोलकर रिश्ता तोड़ दिया जाए
क्योंकि रिश्ता चाहे फिर जुड़ जाए
मगर भरोसा कभी नहीं जुड़ता
हम आज राह-ए-तमन्ना में जी को हार आए
न दर्द-ओ-ग़म का भरोसा रहा न दुनिया का
हर खोई हुई चीज
ढूंढने पर मिल सकती है
लेकिन जहां विश्वास एक बार खो जाए
दोबारा नहीं मिल सकता
प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए,
शक तो पूरी दुनिया करती हैं !
जिंदगी की सबसे अनमोल चीज भरोसा,
जितनी आसानी से होता नहीं,
उतनी आसानी से टूट जरूर जाता है।
आपकी सोच ही से ही
विश्वास का जन्म होता है,
और आपकी सोच से ही
विश्वास का🖤 खत्म होता है।
👉विश्वास मर जाता है,
लेकिन अविश्वास 👉फलता-फूलता रहता है…!!💔
जब अपना दिल ख़ुद ले डूबे औरों पे सहारा कौन करे
कश्ती पे भरोसा जब न रहा तिनकों पे भरोसा कौन करे
“वह व्यक्ति जो खुद को नियंत्रित नहीं कर सकता,
मैं उसपर सबको नियंत्रित करने का विश्वास नहीं कर सकती”
“किसी पर भरोसा करने में सालों का समय लग जाता है,
लेकिन भरोसा केवल एक क्षण में टूट जाता है,
और टूटने के उपरांत कभी नहीं जुड़ता”
👉विश्वास मर जाता है,
लेकिन अविश्वास 👉फलता-फूलता रहता है…!!💔
अब ज़रा सा भी किसी पर भरोसा नही होता हैं,
और जब भी होता हैं दर्द बड़ा ही बेहद होता हैं।
भरोसा और प्यार दो ऐसे परिंदे है
जिनमें एक उड़ जाये तो दूसरा भी उड़ ही जाता है
बेशक किसी को माफ बार-बार करो,
लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करो।
❤🖤विश्वास कोहरे की तरह होता है,
जो थोड़ी सी हवा चलने 🤝पर टूट सकता है।🤝❤
मुसाफ़िरों से मोहब्बत की बात कर लेकिन
मुसाफ़िरों की मोहब्बत का ए'तिबार न कर
खुद से भी ज्यादा मैंने तुम पर भरोसा किया हैं,
हद से भी ज्यादा मैंने तुमसे प्यार किया हैं।
जिन्हे फ़िक्र थी कल की
वो रोये रहे रात भर
जिन्हे भरोसा था अपने रब पर
वो सोये रहे रात भर
🖤🤝विश्वास एक रिश्ते का फल है,
जिसमें आप जानते हैं ✊कि आप प्यार करते हैं…!!🖤🤝
यूं तो हर गुनाह का कफ़ारा नहीं होता,
उठ जाए जो एक दफा भरोसा दुबारा नहीं होता।
Relationship bharosa quotes in hindi
ग़ज़ब किया तिरे वअ'दे पे ए'तिबार किया
तमाम रात क़यामत का इंतिज़ार किया
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में गिना नहीं था
एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ
लेकिन दुबारा उसी इंसान पर
भरोसा करके बेवकूफ मत बनो
🖤🖤जो आप पर आंखें बंद करके विश्वास करता हो,
उसको कभी भी ❤🤝धोखे में मत रखो…!!🖤🖤
क्यो भरोसा करू किसी और पर,
जब खुद की आखे खुद को धोखा दे।
भरोसा हैं मुझे, तू उम्र भर मेरे साथ चलेगा,
मुश्किल चाहे जो भी हो तू मेरे साथ हमेशा रहेगा।
भरोसा कर लिया है मैंने तेरे झूठ पर भी,
तुझे खुदा जो माना है।
विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है,
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है !
मिरी तरफ़ से तो टूटा नहीं कोई रिश्ता
किसी ने तोड़ दिया ए'तिबार टूट गया
तिरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूट जाना
कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए'तिबार होता
😭🖤विश्वास और स्वार्थदोनों साथ-साथ चलते है,
इनमें भेद करना आपको 🤝स्वयं सीखना होगा।🖤😭
किसी पर इतना भी भरोसा मत कीजिये की,
बाद में किसी पर भरोसा ही न रहे !
भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाता हैं,
भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाता हैं !
तेरी मासूमियत पर हम अपना दिल हार चुके है,
बस भरोसा तोड़ कर मेरा तुने इस दिल पर वार किए है।
👉❤🖤उस आदमी से ✊कभी झूठ ना बोले,
जिसे आप के झूठ पर भी भरोसा हो…!!👉🖤❤
जब अपना दिल ख़ुद ले डूबे औरों पे सहारा कौन करे,
कश्ती पे भरोसा जब न रहा तिनकों पे भरोसा कौन करे !
जमाने में आजकल हर कोई यहां फरेबी होता है,
किसी पर यकीन करना आसान कहां होता है।
हम आज राह-ए-तमन्ना में जी को हार आए
न दर्द-ओ-ग़म का भरोसा रहा न दुनिया का
भरोसा एकमात्र सहारा है !
जिसपे दो लोग टिके रहते है !
किसी को माफ करके अच्छे इंसान बन जाओ,
मगर दोबारा भरोसा करके बेवकूफ मत बनो !
🖤विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है,
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है।🖤
ये और बात कि इक़रार कर सकें न कभी
मिरी वफ़ा का मगर उन को ए'तिबार तो है
भरोसा तब नहीं टूटता जब कोई रूठ जाता है,
भरोसा तब टूटता है जब कोई दिल तोड़ जाता है।
मोहब्बत पे भरोसा ना हो दोस्त तो ज़िंदगी खौफ़ से भर जाती हैं,
और रिश्ते में समझदारी ना हो तो क़िस्मत हमसे रूठ जाती हैं।
💔सवालों की गुंजाइश उस रिश्ते में होती है,
जिस रिश्ते मैं विश्वास की कमी होती है।💔
भरोसा जिसपर करों वह निभाता नहीं है !
और जो निभाता है उसपे हमें भरोसा नहीं है !
दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता !
नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया,
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गयी।
Bharosa love quotes in urdu
भरोसा बहुत बड़ी पूँजी है,
यूँ ही नहीं बांटी जाती है।
यह खुद पर रखो तो ताकत,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है।
👉💔🖤एक रिश्ते की इमारत हमेशा
भरोसे की नीव पर खड़ी होती है।👉🖤💔
मैं अब किसी की भी उम्मीद तोड़ सकता हूँ
मुझे किसी पे भी अब कोई ए'तिबार नहीं
प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए,
शक तो पूरी दुनिया करती हैं।
दिल की धड़कन और मेरी सदा हो तुम,
मेरे भरोसे की आखरी वफा हो तुम !!
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महँगा हो जाता है !
मैं इसलिए परेशान नहीं हूँ कि तुमने मुझसे झूठ कहा,
मैं परेशान हूँ कि मैं अब से तुम पर भरोसा नहीं कर सकूंगा।
सुबूत है ये मोहब्बत की सादा-लौही का
जब उस ने वादा किया हम ने ए'तिबार किया
👉🖤💔पैसे से आप सब कुछ खरीद सकते है,
लेकिन विश्वास और ईमानदारी नहीं।🖤👉💔
आज शाम हुई कल फिर सूरज निकलेगा,
भरोसा रख अपने आप पर हर पल तू निखरेगा।
हर-चंद ए'तिबार में धोके भी हैं मगर
ये तो नहीं किसी पे भरोसा किया न जाए
मुझ से बिगड़ गए तो रक़ीबों की बन गई
ग़ैरों में बट रहा है मिरा ए'तिबार आज
प्यार और भरोसा दो ऐसे पंछी हैं,
इनमे से अगर एक उड़ जाए,,
तो दूसरा अपने आप ही उड़ जाता हैं।
उसकी हँसी पर क्या भरोसा करना,
जो शख़्स खुलकर कभी रोया न हो।
दिल की सरहद को तुम पार ना करना,
मेरे भरोसे और विश्वास को तुम बेकार न करना !!
अक्सर बुरी सीरतों की सूरतें भी हसीन हुआ करती हैं,
संभलना लोग भरोसे पर छुरी चलाते कतराते नहीं हैं।
अनुभव कहता है किसी एक इंसान,
पर पूरा भरोसा करके देखिये आपको वही इंसान,,
किसी पर भरोसा न करने का सबक सिखाएगा।
दीवारें छोटी होती थीं लेकिन पर्दा होता था
तालों की ईजाद से पहले सिर्फ़ भरोसा होता था
गिर पड़े उस पत्थर से टकरा कर ज़मीं पर हम,
भरोसे की नीव कह जिसे कभी अपनों ने रखा था।
रिश्ते खून के नहीं भरोसा के होते हैं,
अगर भरोसा हो तो पराए भी अपने बन जाते हैं,,
वरना अपने भी पराए हो जाते हैं।
Sad Bharosa Shayari
हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब
मौसम और इंसान कब बदल जाये इसका कोई भरोसा नहीं
लोग धोका देखर भी
सही साबित हो गए
और हम भरोसा करके भी
गुनेगार साबित हो गए
वक्त वक्त की बात होती हे जनाब
जिन्दगी में कौन किसका होता हे
अक्शर हमें धोखा वही लोग देते हे
जिन पर हम भरोसा करते हे
हर किसी पर भरोसा करने,
वाला व्यक्ति बुरी तरह पछताता है।
अपनी अच्छाई पर इतना
भरोसा रखे की जो भी आपको
खोयेगा वो यकीनन एक दिन
जरूर रोयेगा
किसी ने हमारा भरोसा तोडा
तो किसी ने हमारा दिल
और लोगो को लगता हे की
बहुत बदल गए हे हम
सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना,
मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था।
जब किसी पर से भरोसा
उठ जाये तो हमें कुछ
फर्क नहीं पड़ता की
वो कसम खाये या ज़हर खाये
मोहब्बत क्या है…
चलो ये लफ्ज़ों में बयां करते हैं…
तु बेवफ़ा है ये जान कर भी…
हर बार तुझ पर ही भरोसा…
पहले से कहीं ज़्यादा करते हैं…
गिरा है आज कोई मेरी नजरों से इस तरह,
गिरती है पत्तियां पतझड़ में जिस तरह।
किसकी कैद पर भरोसा करके खुश हो ‘शाहिर’
एक अरसे से उसने आज़ाद कर दिया है तुम्हें
भरोसा सब पर करो
पर सावधानी से करो
क्योकि कभी कभी खुद के
दांत भी जीभ काट लेते हे
भरोसा और मोहब्बत दो
ऐसे पंछी हे हो एक उड़ जाये
तो दूसरा अपने आप उड़ जाता हे
कभी विश्वास मत खोना उनका,
जिसने बिना कोई जवाब मांगें आप पर भरोसा किया हैं।
लिखती हूं शौक से वो इश्कबाज वफा के काबिल नहीं,
कि कर लूं भरोसा यहां किसी पर ऐसा जमाना नहीं।
“लोगों के पास बहुत कुछ है…….
मगर मुश्किल यही है,
की भरोसे पे शक है……
*और अपने शक पे भरोसा है !!
भरोसा एक वृत के केंद्र की तरह है…जिसकी परिधि पर
प्यार,समर्पण,सत्य और निष्ठा पल्लवित होते है❤️
भरोसा वो दीवार है, जिसे एक बार तोड़ दिया
जाए तो वो वैसी की वैसी दोबारा नहीं बन सकती !
हर बार समझदारी की उम्मीद मुझसे ही क्यों,
अब तुमको भी मेरे भरोसे पर खरा उतरना होगा।
व्यक्ति केवल वही भरसेमन्द होता है,
जो आपको जाने बिना भी मदद कर देता है।
भरोसा था हमें उन पर
तोड़ दिया भरोसा उन्होंने हस कर
उन्होंने एक बार भी नहीं सोचा की
क्या गुज़रेगी हमारे दिल पर
खुद मे काबिलियत हो तो भरोसा कीजिए साहब,
सहारे कितने भी अच्छे हो, साथ छोड़ ही जाते है
छोड़ कर जाने वाले ने हमें
इतना तो सीखा ही दिया की
आने वाले पर भरोसा काफी
सोच समझकर करना
चल ए ज़िन्दगी एक नई
शरुआत करते हे जो
भरोसा दुसरो पर किया था
वो अब खुद पर करते हे
अपनी पूँजी कहाँ लगाएं यह कई किताबों में बताया गया है,
पर अपना भरोसा कहाँ लगाएं यह किसी किताब में नहीं पढ़ाया गया है।
मुझे यु खामोश देखकर
इतना हैरान क्यों होते हे
कुछ नहीं हुआ मुझे बस
भरोसा करके धोखा खाया हे
उजालों में तुम्हारी जिस परछाई ने तुम्हे कभी कोसा नहीं,
अंधेरों में वही परछाई कहेगी तुम्हें “जाओ मुझे तुमपे भरोसा नहीं।
नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला जितने तुम बदल गए
उस व्यक्ति की उम्मीद कभी नहीं टूटती,
जिसका ईश्वर पर अटूट भरोसा होता है।
0 Comments