Sad Quotes
उदासी एक सामान्य मानवीय भावना है जो किसी न किसी समय पर हम सभी को महसूस होती है। यह भावना तब उत्पन्न होती है जब हम किसी प्रकार की हानि, निराशा, या असफलता का सामना करते हैं। उदासी के कई कारण हो सकते हैं, जैसे:
व्यक्तिगत हानि: किसी प्रियजन की मृत्यु, रिश्ते का टूटना, या किसी महत्वपूर्ण वस्तु का खो जाना।
असफलता: किसी लक्ष्य को प्राप्त न कर पाना या किसी महत्वपूर्ण परीक्षा में असफल होना।
स्वास्थ्य समस्याएँ: शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट।
परिवर्तन: जीवन में बड़े बदलाव, जैसे नौकरी बदलना, स्थानांतरण, या किसी नए वातावरण में जाना।
उदासी को समझना और इसे स्वीकार करना महत्वपूर्ण है। यह एक अस्थायी भावना है और समय के साथ ठीक हो जाती है। यहाँ कुछ शायरी हैं जो उदासी को व्यक्त करती हैं:
अकेलापन सा लगता है हर उस रस्ते, पर जिन पर तेरे साथ कभी चला था।,
हम तो आज भी अकेले नहीं रहते, हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया
कमियाँ सब में होती है जनाब, इतना बेहतरीन की तलाश में ना रहिये, कि बेहतर भी छूट जाए !
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी, हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।
बिखरे हैं अश्क, तेरी ये उदासी बयाँ करती हैं, एक शहर है आँखों में, जो सिर्फ बारिश करती है।
जीत की अहिमयत वहीं समझते हैं, जिन्होने हार को गले लगाया हो।
तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा।
आदत हो गई है अब इस दर्द-ए-तन्हाई की, तुम बिन रह लेंगे ये दिल राज़ी हो गया।
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं, पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं..
अपने वो नहीं जो मजिलों पर तुम्हारा इंतजार करते हैं, अपने तो वो हैं जो कठिन रास्ते तुम्हारे साथ पार करते हैं!
सिर्फ गलतियों का पुतला ही नहीं, बल्कि परिस्थितियों का, गुलाम भी होता है इंसान।,
लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं, टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते!
कभी बैठो खुद के साथ अकेले में, सारे सवालों के जवाब अपनेआप मिल जायेंगे ।
लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते..
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार, दोनों मिल कर उसे भूल जाते है।,
तसल्ली देने के लिए बुलाता हूँ तुम्हारी यादों को, मगर अफसोस सिवाय तन्हाइयो के कुछ नहीं मिलता
ये जिम्मेदारियाँ ही है जो शहर ले जाती हैं. अपनी मर्जी से कोई अपना गाँव नहीं छोड़ता।
लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते..
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं..
फर्क पड़ता है तेरी बातों का, सूनी होती है बातें जब तुमसे बिछड़ जाता हूं।
हाँ सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर, कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे!
एक शख्श के हाथ में था सब कुछ मेरा खिलना भी , मुरझाना भी …||
एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास, वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।,
नाराज हो के देख लिया मैंने, लोग छोड़ना पसंद करेंगे पर मनाना नहीं..
तुम्हारे बगैर ये वक़्त ये दिन, और ये रात, गुजर तो जाते है मगर गुजारे नहीं जाते ;
मैंने आज तक हर रिश्ते दिल से और सच्चाई से निभाये हैं, लेकिन मिला कुछ भी नहीं आंसुओ के सिवा।
वो मेरी रूह की चादर में आके छुप गया ऐसे कि रूह निकले तो वो निकले और वो निकले तो रूह निकल
किसी को क्या बुरा समझना बुरे तो हम है जो हर किसी को अच्छा समझ बैठे !!
वो रोया जरूर होगा, खाली कागज देख कर, जिंदगी कैसी बीत रही है, पूछा था उसने
बिन तेरे मुकम्मल नहीं है ये शामें, किसके साथ करूं चाँद तारों की बातें।
टूट कर चाहा था तुम्हे, और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे,
खुद को तबाह करूं यह कभी हिम्मत नहीं हुई, मैं वही हूं जिससे आज तक उसे मोहब्बत नहीं हुई
आप चाहें जिस भी वस्तु की इच्छा करो, वह आपको आपके अपेक्षित रूप में नहीं मिलेगी
क्या कहूं जिंदगी के बारे में , एक तमाशा था उम्र भर देखा।
जिनकी की मोहब्बत सच्ची होती है, उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है..
बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है, बुरी बन गई हूँ अपनों की मेहरबानी है…
बारिश के मौसम में गरजते हैं बादल, कोई प्यार में पागल तो कोई बरसात में पागल!
तेरी यादों का है काफिला, कोई और नहीं है दिल में बसा।
आईना भी अब हमें अजनबी करार दे, जब हम खुद से मिलने की फ़िराक़ में है।
ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं भरते बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता है
गरीबी खुद के सिवा औरो पे असरदार नहीं होती, शायद इसलिए भूखो की कोई सरकार नहीं होती
मुझे इश्क सिखाकर मुझसे मुंह मोड़ लिया, किसी और के खातिर उसने मुझे छोड़ दिया,
ये सर्द रात, ये आवारगी, ये नींद का बोझ… हम अपने शहर में होते तो घर गए होते
बहुत रुलाया है सबने मुझे ऐ मौत अगर तू, एक बार साथ दे दे तो सबको रुलाने का इरादा पूरा हो जाये!
हालात खराब हो तो सारे वादे टूटने लगते है, अपने भी गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है।
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो , मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना
मेरी खामोशियों का लिहाज कीजिए जनाब लफ्ज़ आपसे बर्दाश्त नहीं होंगे ...
स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी, जहां लोग तो बहुत है, पर अपना कोई नहीं,
तेरे वजूद की खुशबु बसी है साँसों में, ये और बात है नजरों से दूर रहते हो।,
अभी जरा वक़्त हैं उसको मुझे अजमाने दो वो रो-रोकर पुकारेगी मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो.
तुमने समझा ही नहीं कभी और न समझना चाहा, हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा..
दुनियादारी में थोड़े कच्चे रहे, कमी यही रही की, सबके साथ अच्छे रहे !
मत कर हिसाब तू मेरी मोहब्बत का, वरना .... ब्याज में ही तेरी जिंदगी गुजर जाएगी।
आपने तो इस तरह तन्हा कर दिया मुझे, अब तो लोगों की भीड़ में भी खुद को तन्हा पाते है!
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले है, पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले है
जिनके दिल पर चोट लगती है , वो अक्सर आँखों से नहीं दिल से रोते हैं .
प्यार उससे नहीं होता जिसके साथ रहा जाए, प्यार तो उससे होता है जिसके बिना ना रहा जाए..
बुरा तो हर कोई है मेरे दोस्त फरिश्ते ना तुम हो ना हम है।
तेरा बार बार रूठना मुझे अच्छा लगता है, पर क्या तुझे भी मेरा मनाना अच्छा लगता है!
एक तुमसे बातें क्या बंद हुई हम तो खामोश ही रहने लग गये
तुझे क्या लगता है मुझे तेरी याद नहीं आती? अपनी बर्बादी को कोई कभी भूल सकता है क्या?
ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज में इतना असर हो जाए, जिसकी याद में तड़प रहे है हम उसे ख़बर हो जाए!
ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है , दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है
सब खफ़ा है मेरे लहजे से, पर मेरे हाल से कोई वाकिफ़ नहीं!
वो भी बहुत अकेला है शायद मेरी तरह, उस को भी कोई चाहने वाला नहीं मिला!
चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो, वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा है कि, ये शख्स सब कुछ हार गया, फिर भी जिन्दा हैं.
अरमाँ तमाम उम्र के सीने में दफ़्न है, हम चलते फिरते लोग मज़ारों से कम नहीं
जहां महफ़िल सजी हो वह मेला होता है, जिसका दिल टूटा हो वो तन्हा अकेला होता है
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ, ये जिंदगी का सफ़र मुझे बहुत मुश्किल लगता हैं.
मुस्कुराते हुए इंसान को कभी जब देखना, हो सकता है रूमाल गिला मिले
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार, दोनों मिलकर उसे भूल जाते है ;
निभाने वाले ही तो नहीं मिलते, चाहने वाले तो हर मोड़ पे खड़े हैं
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे, मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया..!!
तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा, भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा।,
चली जाउंगी जैसे खुद को तनहा छोड़ कर, मैं अपने आपको रातों में उठकर देख लेती हूँ!
ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया
मै खुश था दीया होकर मुझे क्या पता था की, मुझे हवा से महोब्बत हो जाएगी!
बरसो बाद भी तुझे याद करू तो आँखे भर आती है, मेरी जान जाने कैसे तू अपने दिन बिताता है ;
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते।
ए मौत जरा पहले आना गरीब के घर, कफ़न का खर्च दवाओं में निकल जाता हैं..!!
बदला नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है, बुरा बन गया हूँ अपनों की मेहरबानी है!
उस मुकाम पे आ गई है ज़िन्दगी जंहा, मुझे कुछ चीज़े पसंद तो है पर चाहिए कुछ नहीं!
प्यार का दर्द वही समझ सकता है, जिसने दिल से प्यार किया हो और बदले में सिर्फ दर्द पाया हो।
उसे पाना उसे खोना उसी के हिज्र में रोना, यही गर इश्क है तो हम तन्हा ही अच्छे है!
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर, अगर तुम देख ते तो कभी तनहा न छोड़ते मुझे!
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे, मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया!
बहुत सोचा बहुत समझा बहुत ही देर तक परखा, कि तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से तो बेहतर है!
प्यार में सबसे बड़ी हार तब होती है, जब हम उस इंसान को खो देते हैं जिसे हमने दिल से चाहा हो।
कितना भी बिजी रख लूं खुद को, उसकी थोड़ी सी याद मुझे पूरा तोड़ देती है।,
ख़ामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं, हंसती हुई आंखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं!
ज़िन्दगी ने तो एक बात सिखा दी, कि हम किसी के लिए हमेशा ख़ास नहीं रह सकते..
दुनिया की भीड़ में इतने तन्हा हो गए हैं हम, अब तो कमबख्त परछाइयाँ भी साथ नहीं देती!
अकेले आने और अकेले जाने के बिच अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है!
अकेले वही होते है, जिनमें अक्ल होती है, वरना दुनिया तो भीड़ के साथ ही चलती है।
उस मुकाम पे आ गई है ज़िन्दगी जंहा, मुझे कुछ चीज़े पसंद तो है पर चाहिए कुछ नहीं!
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं, की ये शख्स सब कुछ हार गया, फिर भी जिन्दा हैं..
अपने दर्द को छुपा कर रखिए जनाब, यह शहर रोने वालो को रुलाता बहुत है।,
किसी का हमारे दिल से चले जाना, हमारे जीवन का सबसे बड़ा नुकसान होता है।
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा, वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा!
याद रखना भी हिम्मत का काम है, क्योंकि भूल जाना तो आजकल आम है..
दिल टूटने के बाद सबसे मुश्किल होता है खुद को समेटना और फिर से उठ खड़ा होना।
अकेले एक जगह पर बैठने का भी एक अलग ही एहसास होता है, यहाँ सोचने का एक सुनहरा मौक़ा मिलता है!
जिनकी हम कभी जान हुआ करते थे, आज उनके लिए हम अनजान हैं।,
मैंने सुना था की मोहब्बत तो सात जन्म तक साथ देती हैं, लेकिन हमे तो इस जन्म में ही छोड़ कर चली गई..
दर्द भरी यादें कभी भी पीछा नहीं छोड़तीं, वो हर वक्त हमारे साथ रहती हैं।
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी, हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है!
ये दिल आज भी उसके लिए ठहरा है, जो शख्स मेरा नहीं फिर भी लगता मेरा है..
जा चुके है सब और वही ख़ामोशी छाई है, पास है हर ओर सन्नाटा तन्हाई मुस्कुराई है!
जब कोई अपना हमें छोड़कर चला जाता है, तो दिल में एक खालीपन सा रह जाता है।
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी, हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है!
क़दर तो वो होती है जो किसी की मौजूदगी में हो, जो किसी के बाद हो उसे पछतावा कहते है!
प्यार में दर्द तो हर किसी ने सहा है, पर कुछ लोग उसे शब्दों में बयां नहीं कर पाते।
ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है, ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला है,
जानता पहले से था मै लेकिन एहसास अब हो रहा है, अकेला तो बहुत समय से हूँ मैं पर महसूस अब हो रहा है!
दर्द की सबसे बड़ी सच्चाई ये है कि इसे हम बयां नहीं कर सकते।
ख्वाहिशों पर चलना सब के बस की बात नहीं, क्योंकि बस अपने सोच के साथ चलना पड़ता है।
0 Comments